बुखार से 2 मौतों के बाद स्वास्थ विभाग ने लगाया कैंप बाटी दवाएं
दिलावरपुर। नरायनपुर गांव में बुखार से हुईं दो बच्चों की मौत के बाद हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग ने गांव में टीम भेजकर मेडिकल कैंप लगाया।लोगों व बच्चों को दवाइयां वितरित की गईं।कई लोगों के खून के नमूने लिए गए।जिन्हें जांच के लिए ले जाया गया।बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर दवाइयां ली।इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
मौसम बदलते ही नरायनपुर गांव में बीमारियों ने पैर पसार रखे हैं।वीते तीन दिनों के अंदर गांव के ही हरिश्चचंद्र की 5 साल की पुत्री रेखा देवी और गांव के ही रामवृक्ष की पुत्री कृष्णा देवी की टाईफाइड बुखार के चलते मौत हो गई थी।लगातार दो मौतों से गांव में हडकंप मच गया।मामले की सूचना ग्राम प्रधान ने स्वास्थ्य विभाग को दी।बुखार से 2 बच्चों की मौत से हरकत मेंं आये स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को नरायनपुर गांव पहुंच कर कैंप लगाकर दवाइयां वितरित की।कैंप में 110 मरीजों को दवा वितरित की गई। 35 लोगो के खून के सैंपल लिए गए। डॉक्टर ने बताया की गांव के अधिकतर लोगों व बच्चों में पेट संबंधित समस्याएं मिली हैं। डॉक्टर ने ग्रामीणों को मौसम में परिवर्तन के कारण वायरल फीवर होने की जानकारी दी।डॉक्टरों ने ग्रामीणों को रोगों से बचाव के लिए टिप्स दिए।टीम में डॉक्टर आसिफ खां, सुशांत कुमार हलधर फार्मासिस्ट, योगेश कुमार मौर्य,इमरान खान,विकास कुमार,ग्राम प्रधान जमुना प्रसाद वर्मा,सुखदेव सक्सेना,नेतराम सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट सीपी सक्सेना
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें