बाघ की चहलकदमी से कई गांवों में दहशत

*गजरौला*।गजरौला थाना क्षेत्र के मूड़ा सेमनगर उर्फ पंडरी, घियोन, पिपरिया, बंजरिया चुडैला में बाघ की चल कदमी लगातार देखी जा रही है। लेकिन बाध की तरफ से ग्रामीणो को कोई सुरक्षा नहीं दी जा रही है। जिससे किसान लोग वन विभाग की तरफ से आक्रोशित हैं। वंजरिया के निवासी कृपाल राठौर ने बताया है। कि बाघ ने रात में एक चीतल का शिकार करते हुए खेत से होकर गन्ने के खेत में छोड़ दिया है।

जब सुबह हम खेत पर पहुंचे तो बाघ के पदचिन्ह खेतों में आसपास देखे गए जिससे डर के मारे हम लोग घर पर आ गए। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम वन दरोगा रामभरत यादव मौके पर आकर पदचिन्ह ट्रेस किये। पास में ही मेरे भाई बाबूराम के गन्ने के खेत में बाघ हों सकता है।।
रिपोर्ट महेन्द्र पाल

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
06:47