सांसद वरुण गांधी ने सफाई कर्मचारियों/ सफाई नायकों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित

सांसद वरूण गांधी की अध्यक्षता में सफाई कर्मचारियों/नायकों के सम्मान समारोह का आयोजन गांधी प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुआ। आयोजित सम्मान समारोह में सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी में लाॅकडाउन के लॉक डाउन के समय हमारे सफाई नायकों व सफाई कर्मचारियों ने जान की परवाह किये बगैर जनता की सेवा करने में अपनी अहम भूमिका निभाई। बोले कि उनका मन था कि इस वैश्विक महामारी में जिन्होंने जमीन पर कार्य किया, उन्हें सम्मानित किया जाना चाहिए। इस कार्यक्रम में आप सब कोरोना वॉरियर्स को देखकर वह स्वयं को भी गौरवन्वित महसूस कर रहे है। यह सच है कि अगर आप न होते तो हम न होते। आपने अपनी बड़ी सोच और जो हिम्मत दिखाई उसको मैं सलाम करता हूॅ। कहा कि इस दौरान देश को जिस क्रान्ति को जरूरत थी वह नागरिक क्रान्ति के तौर पर सबके सामने आई,यह हमारे देश और समाज के लिए बहुत अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि जनपद में सफाई कर्मचारियों/नायकों द्वारा कोविड-19 के दौरान कन्टेनमंेट क्षेत्रों में बैरिकेटिंग, सैनीटाइजर व साफ सफाई का कार्य नियमित किया गया है। सांसद द्वारा जनपद के सफाई नायकों व सफाई कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुये सफाई कर्मचारियों/नायकों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सांसद ने कहा कि लाॅकडाउन के समय में जनपद के गरीब, असहाय व जरूतमंदों लोगों को सहायता व भोजन की उपलब्ध कराने हेतु नियमित प्रयास किये गये तथा जनपद में सांसद रसोईयों का नियमित संचालन कर लाखों की संख्या में भोजन के पैकेट वितरित कर सहायता प्रदान की गई। सांसद ने कहा कि कोविड-19 के दौरान जनपद के काफी लोग अन्य राज्यों में फंसे हुये थे उनको भी अपने घर लाने का कार्य किया गया। इस महामारी संकट काल में हमसब चुनौतियों का सामाना करते हुये आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हुये। सांसद ने उपस्थित सफाई नायकों, सफाई कर्मचारियों, डाॅक्टर्स, नर्स, टैक्नीशियन सहित स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि कोरोना वॉरियर्स ने वैश्विक महामारी के समय निडर होकर कठोर परिश्रम व हिम्मत के साथ अपने दायित्वों का निर्वाहन करते हुये पीलीभीत जनपद को सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाई । सभी लोगों अपने परिवार, सगे सम्बन्धियों की परवाह किये बिना दिन रात परिश्रम कर कोरोना जैसी महामारी को हराने में लगे रहे और जीते इस लिए वे इस सराहना व सम्मान के हकदार हैं।
सांसद वरुण गांधी ने जिलाधिकारी पुलकित खरे को मेहनती और ईमानदार बताते हुये उनकी काफी प्रशंसा की। सम्मान समारोह को नगर पालिका चैयरमैन श्रीमती विमला जायसवाल, पूर्व चेयरमेन प्रभात जायसवाल ने भी सम्बोधित किया।


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर मजिस्ट्रेट अरूण कुमार सिंह तथा आला अधिकारियों के अतिरिक्त पूरनपुर चेयरमेन प्रदीप जायसवाल लल्लन, बीसलपुर चेयरमेन नूर अहमद, जहानाबाद चेयरमेन श्रीमती ममता गुप्ता, न्यूरिया चेयरमेन अब्दुल फय्यूम, कलीनगर चेयरमेन ताहिर खां, सांसद सचिव नसीब सिंह, सांसद प्रवक्ता एम0आर0मलिक, स्वामी प्रवक्ता नन्द, देवेन्द्र सिंह टोनी, प्रदीप मिश्रा, श्रीमती दीप शिखा गुप्ता, श्रीमती रेखा परिहार, सभासद गोकुल मौर्या, वतनदीप मिश्रा, जगन्नाथ, श्रीमती उमा मिश्रा, रमेश लोधी, दीपक पाण्डेय, मंसूर शम्सी आदि सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
23:27