
घुंघचाई के गांवों में भी छठ पूजा की धूम, सूर्य को दिया अर्ध्य
घुंघचाई। छठ पर्व का अनोखा समागम हरदोई ब्रांच नहर के किनारे विभिन्न घाटों पर देख लो को मिला इस दौरान व्रत धारी महिलाओं ने नहर के जल में खड़े होकर ढलते सूर्य को दीया और परिवार की सुख समृद्धि को लेकर कामना की गई छठ बेटियों पर वृद्धि महिलाओं द्वारा विशेष पूजन अर्चन का कार्यक्रम किया गया था और इस दौरान आतिशबाजी छोड़कर बैंड बाजे की धुन पर युवा मांगने थे साथ ही छठ मैया के जयकारों से वातावरण भक्ति में हो गया। घुंघचाई क्षेत्र के अंतर्गत दंदौल मटेहना। डूडा कॉलोनी में पूर्वांचल के लोग रहते हैं जो पारंपरिक तरीके से छठ पर्व पर विशेष आयोजन सामूहिक तरीके से करते हैं यह कार्यक्रम हरदोई ब्रांच नहर के किनारे कई जगह छट बेदियां बनाकर पारंपरिक तरीके से करते आ रहे हैं पूर्व में ही सामूहिक सहयोग से साफ सफाई की जा चुकी थी शनिवार को ही ढलते सूर्य को व्रत धारी महिलाओं ने जल
चढ़ाया और परिवार ने खुशियां रहे इसको लेकर कामना की गई इस दौरान व्रत धारी महिलाओं के आगे पारंपरिक तरीके से सभी नैवेद्य लेकर के सर पर घर का मुखिया मुख्य घाट तक पहुंचा और यहां पर वैदिक विधि विधान से पूजा अर्चना की गई शाम को दीप प्रज्वलित कर ढलते सूर्य को रख दिया गया और रविवार को व्रत धारी महिलाओं द्वारा उगते सूर्य को जल दे कर के व्रत का पारायण किया जाएगा साथ ही कई धार्मिक अनुष्ठान जैसे मुंडन संस्कार अन्नप्राशन और मनौती या पूर्ण होने पर सामूहिक कार्यक्रम किए जाएंगे इसको लेकर के सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।
रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी