
“योगी जी” ने बदला नाम लेकिन एनएच वाले अभी भी चला रहे “फ़ैजाबाद”
अयोध्या : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया है परंतु नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने अभी तक रोड पर लगे बोर्ड में नाम नहीं बदला है। अभी भी नेशनल हाईवे पर लगे बोर्ड पर फैजाबाद ही लिखा हुआ है। ऐसा तब है जब केंद्र में भी भाजपा की

सरकार है। इसके चलते लोग भ्रमित हैं और यह सोचने को मजबूर हो रहे हैं कि आखिर योगी सरकार के निर्णय को केंद्र सरकार का मंत्रालय क्यों नहीं लागू करा पा रहा है। अभी भी जगह-जगह फैजाबाद के ही बोर्ड लगे हैं। शहर की कई संस्थाओं सरकारी विभागों के नाम भी फ़ैजाबाद दर्ज हैं। इन्हें कब बदलोगे योगी जी यह प्रश्न रोड से निकलने वाला हर व्यक्ति पूछ रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें