♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पूरनपुर के गुरुद्वारा से निकाली प्रभातफेरी में उमड़ी संगत, गूंजे “सतनाम वाहे गुरू जी” के स्वर

पूरनपुर। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में पूरनपुर में चल रही प्रभात फेरी का क्रम आज छठे दिन भी भारी संगत समूह के साथ में चला।

प्रातः 3:45 बजे गुरुद्वारा श्री सिंह सभा ब्लॉक रोड से भक्तों का समूह शब्द कीर्तन करते हुए निकल पड़ा जो कि गुरुद्वारा सिंह सभा आसाम रोड के निकट सरदार दलजीत सिंह के निवास पर पहुंचा। जहां पर सभी ने शबद कीर्तन करते हुए वाहेगुरु जी के चरणों के बीच अपनी अरदास लगाई। 

इसके पश्चात सभी संगत को प्रसाद एवं जलपान के पश्चात प्रभात फेरी की वापसी गुरुद्वारा सिंह सभा ब्लॉक रोक के लिए हुई। इस प्रभात फेरी में विशेषकर माताएं बहने समूह के साथ भजन कीर्तन करते हुए सबसे आगे देखी गईं। पिछले 6 दिनों से नगर में भक्ति रस की बहुत सुंदर धारा बहती हुई देखी जा रही है। प्रभातफेरीओं का यह क्रम 12 नवंबर तक जारी रहेगा। कल 5 नवम्बर को जेसीज स्कूल के निकट प्रभातफेरी पहुंचेगी।


यहां प्रधान बलजीत सिंह खैरा, हरविंदर सिंह ‘सनी’,मास्टर गुरुदयाल सिंह, गायत्री परिजन सन्दीप खण्डेलवाल, सतनाम सिंह, गुरमेज सिंह, दलजीत सिंह, धर्म सिंह गिल, कुलविंदर सिंह, कुलदीप,बाबा जी गुरुद्वारा सिंह सभा राजविंदर सिंह, करनैल सिंह, सर्वजीत सिंह,अमरजीत सिंह, दिलबाग सिंह सहित भारी संख्या में माताएं बहने एवं बच्चे भी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000