
निघासन के प्रभारी निरीक्षक को जल्द ही मिलेगा सरकारी आवास
(लखीमपुर से निर्जेश मिश्र की रिपोर्ट)
लखीमपुर-खीरी। निघासन कोतवाल को सरकारी आवास जल्द ही मिल जाएगा। अब कोतवाली में आने वाले किसी भी प्रभारी निरीक्षक को किराए पर आवास नहीं लेना पड़ेगा। बुधवार को कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक आवास का शिलान्यास कर काम शुरू कर दिया गया है।
बता दें कि निघासन कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक के रहने के लिए आवास की बड़ी समस्या थी। हर प्रभारी निरीक्षक को किराए पर रूम लेकर रहना पड़ता था, लेकिन अब इस समस्या का जल्द ही समाधान होने वाला है। कोतवाली में बुधवार को प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला ने पूजा-अर्चना कर सरकारी आवास का शिलान्यास कर दिया है। इस दौरान रवि पाठक, मृत्युंजय पांडेय व नीरज चतुर्वेदी मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें