मन्दिर तोड़ने का विरोध करना युवक को पड़ा महंगा

(लखीमपुर से निर्जेश मिश्र/ललित गुप्ता की रिपोर्ट)

पलियाकलां-खीरी। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पलिया खुर्द में मन्दिर विवाद को लेकर एक व्यक्ति धातदार हथियार से वार कर एक ग्रामीण का सिर फोड़ दिया। घायल ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
ग्राम पलिया खुर्द में सार्वजनिक जगह पर एक एक बहुत पुरानी मठिया (मंदिर) है, जिसे मंगलवार को नन्हें पुत्र सरजू प्रसाद ने तोड़ दिया था। इस बात को लेकर बुधवार की सुबह नन्द कुमार पुत्र रामकुमार से कहासुनी हो गयी, जिससे नन्हें पुत्र सरजू प्रसाद ने नन्द कुमार के सिर पर धारदार हथियार से वार कर दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को कोतवाली पलिया ले जाया गया, जहां पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे इलाज के लिए सीएससी भेज दिया। ग्रामीणों का कहना है कि नन्हें सार्वजनिक स्थान पर कब्जा करना चाहता है। इसी सार्वजनिक स्थल पर कुआं भी है, जहां शादी विवाह में कुआं पूजन किया जाता है। अवैध कब्जा करने के लिए नन्हें आए दिन मारपीट व विवाद करता रहता है।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000