शेरपुर कलां में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर मरीजों की जांच कर बांटी दवाईयां
शेरपुर कलां। घर घर फैली बीमारियों को लेकर गांव मे प्रधानपति हाजी रियाजतनूर की अपील पर कैप लगा जिसमे बुखार आदि के मरीजो को दवा दी गई एंव खून क जांच की गई। 170 मरीजों को डाक्टरों की टीम ने देखा लेकिन किसी को भी डेंगू नही निकला। कैप मे लगभग 170 लोगो का चेकअप किया गया। मौसम बदलने के साथ गांव देहात में वायरल का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। 80 मरीजों की स्लाइड तैयार कराई गई जिसमे किसी को भी डेंगू नही निकला। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर मरीजों की जांच की गई कैप मे टेन्ट लगाकर कर मरीजो के लिये पानी के लिए वाटर कूलर की व्यवस्था प्रधान पति द्वारा की गई। जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रधान पति की प्रशंसा की।
केम्प में डाक्टर आसिफ खान, राकेश कुमार, विनय कुमार, मुकेश कुमार, प्रधान पति हाजी रियाजतनूर खां, अमानत रसूल, नदीम हसन खां, जुबैर रजबी, समशीद खान, मुन्नन खान, मियां नूर, नाज़िस, खुसनूद खान आदि मौजुद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें