♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बिलसण्डा मेले में बढ़ी रौंनक-10 नवंबर को होगा रावण का वध

सोने की अंगूठी को किया अचानक गायब…लड़की बनी लड़का

बिलसण्डा। हाथ से अंगूठी को पलक झपकते ही गायब करना लड़की को लड़का बनाना,गोभी के फूल का कलर बदलना,लड़के के स्तन से दूध निकलना,अंडे के अंदर से सोने के कंगन निकलना… आदि आदि।
—ये सुनकर हैरानी तो हुई होगी आपको मगर ऐसा हो रहा है तो आप यह भी पूछेंगे कहा_?? तो मैं बता दूं कि यह सब हो रहा है बिलसंडा के श्रीरामलीला मेले मैं एक काला जादू के अंदर,जी बिल्कुल सच,और इसे देखना है तो आना ही होगा बिलसण्डा रामलीला में लगे “कालाजादू” में।
झांसी से आये जादूगर सुधीर चित्रा ने बताया, कि यह काम वह बर्षो से करते आये हैं और इससे पहले उनके पिता भी यही करते थे।उन्होंने यह भी बताया,कि जादू एक कला है, कोई चमत्कार नही,बस हाथ की सफाई और नजर का खेल है। यूं तो आज के बदलते परिवेश में ये चीजें भी बिलुप्त होती जा रहीं। जिस कारण एक कलाकार होकर भी वह रोटी के लिए दर दर भटक रहे हैं। रामलीला इस बक्त पूरे शबाब पर है।दिनों दिन भीड़ बढ़ती ही जा रही है। गुरुबार को बृन्दावन से आई रासलीला के कलाकारों द्वारा लक्ष्मण शक्ति व रावण-मेघनाथ संवाद लीला का मंचन किया, जिसमें हजारों की भीड़ देखी गयी। यहाँ रबिबार को रावणबध होगा। कमेटी के रमेश गुप्ता एडवोकेट, अन्य सुधीर अग्रवाल,आशीष सक्सेना एडवोकेट, डा.पंकज गुप्ता राजीश गुप्ता, डीके गुप्ता,रिविन शुक्ला दीनदयाल आदि ब्यबस्था ने लगे रहे।
रिपोर्ट मुकेश सक्सेना एडवोकेट के साथ अजय जायसवाल

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000