आनंद गिरि बने गौरीशंकर मंदिर के नए महंत

बिलसंडा। मझिगवां सिंम्वुआ के मध्यम स्थित प्रसिद्ध गौरीशंकर मन्दिर के महंत श्री श्री 1008 श्री सिद्धेश्वर गिरी जी महाराज के 118 वर्ष की आयु में ब्रह्मलीन हो गये थे। उन के बाद गौरीशंकर मन्दिर के महंत का पद रिक्त हो गया था। रविवार को ब्रह्म लीन महंत श्री सिद्धेश्वर गिरी जी महाराज का षोडशी कार्यक्रम था। इस दौरान मंदिर के महंत पद के लिए चुनाव भी किया गया। चुनाव में एक तरफ़ आनन्द गिरी उर्फ लाल बाबा, वही दूसरी तरफ राधिका गिरी चुनाव मैदान में थीं।
चुनाव अधिकारी श्री हरि गिरि जूना अखाड़ा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रेम गिरि जूना अखाड़ा के सभापति योगी शांति नाथ महंत शंकर जी विराजमान मंदिर नुरानपुर, तथा सत्य गिरि महंत लँगड़े बाबा, बद्रीनाथ डंडी स्वामी, शंकर गिरि जी महाराज, हल्द्वानी, महंत कुमारानन्द ,महंत अखिलेश गिरि राजस्थान, कृष्ण गिरि, महंत हनुमान मढ़ी,केदार गिरि राजस्थान, महंत प्रत्याशी के लिए बाबाओं के साथ ही जनता ने भी हाथ उठाकर चुनाव की बात कही गई थी। चुनाव में महज राधिका गिरि के पक्ष में केवल एक ही मत के रूप में हाथ उठा। वही दूसरी ओर आनन्द गिरि उर्फ लाल बाबा के पक्ष में सैकड़ों लोगों ने अपना अपना हाथ उठाया। चुनाव अधिकारियों ने आनन्द गिरि उर्फ लाल बाबा को विजयी घोषित किया। आनन्द गिरि ने महंत को परम श्रद्धेय वासुदेवानंद सरस्वती जगत गुरु शंकराचार्य ने तिलक लगाकर व शाल ओढा कर गद्दी पर आसीन कराया। योगी शान्तिनाथ, महंत सत्यगिरी के साथ ही अन्य साधु संतों ने आरती उतारकर पुष्प वर्षा कर खुशी जाहिर की।
इस दौरान उपजिलाधिकारी सौरभ दुबे, बीसलपुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रवीण मलिक, तहसीलदार विजय कुमार त्रिवेदी, थाना प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर वर्मा आदि भी मौजूद रहे।

सीओ व एसडीएम ने जगत गुरू शंकराचार्य को माल्यार्पण कर चरण स्पर्श करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर रावेन्द्र गोस्वामी, अखिल अग्रवाल, सुबोध शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष अटल सिंह जायसवाल, रमेश चंद्र गुप्ता, बंटी गुप्ता, प्रभात शर्मा, गौरीशंकर वर्मा, आशीष सक्सेना, प्रधान महेंद्र कुमार पाल, गौरीशंकर वर्मा,हरी वर्मा, रामसिंह वर्मा के साथ ही तमाम भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और जगत गुरु शंकराचार्य जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर विधायक रामसरन वर्मा ने भी जगत गुरु शंकराचार्य को नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

रिपोर्ट- मुकेश सक्सेना एडवोकेट

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
00:10