
छोटे बच्चों ने चुराया था गोमती मंदिर का दानपत्र, बरामद
पूरनपुर : उद्गम तीर्थ स्थित गोमती मंदिर का दानपत्र किशोरावस्था में बहके कुछ किशोरो ने चुराया था। रुपया निकालकर दानपत्र झाड़ियो में फेक दिया। हिस्सा बटबारा न होने पर बात खुल गई। इसके बाद पुलिस ने दानपत्र बरामद कर लिया। डीएम डॉ अखिलेश मिश्रा ने बताया कि कम उम्र के चोरो ने घटना को अंजाम दिया था। उनपर कार्रवाई न करने पर विचार हो रहा है क्योंकि वे माफ़ी मांग चुके हैं।