♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने उद्गम तीर्थ, शारदा और देवहा में लगाई आस्था की डुबकी

तट पर किये यज्ञ और दी दान दक्षिणा
मेले में जमकर की महिलाओं ने खरीदारी, नन्हे-मुन्ने बच्चों ने लिया झूलों का आनंद

पीलीभीत। कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के शुभ अवसर पर ब्रह्म मुहूर्त में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गोमती उद्गम तीर्थ स्थल पर पहुंचकर लगाई आस्था की डुबकी लगाई और मां गोमती की पूजा अर्चना कर ब्राह्मणों को दी दक्षिणा। मेले में लगी दुकानों से महिलाओं ने की जमकर खरीदारी और बच्चों ने उठाया झूलों का आनंद चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की दृष्टि से रही पुलिस फोर्स मौजूद। देवहा और शारदा के घाटों पर भी मेले लगे। लोगो ने डुबकी लगाकर दानपुण्य किया। 

गंगा स्नान कार्तिक पूर्णिमा पर मंगलवार की ब्रह्म मुहूर्त में पौराणिक पवित्र गोमती नदी के उद्गम तीर्थ स्थल पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु लोग पहुंचने लगे उद्गम तीर्थ पर पहुंचकर श्रद्धालुओं ने गोमती नदी की पवित्र उद्गम झील में आस्था की डुबकी लगाई और मां गोमती की पूजा अर्चना कर गोमती नदी के तट पर स्थापित माता गोमती के मंदिर में मां

के दर्शन किए इस मौके पर आसमान में गोमती मैया के जयकारे गुंजायमान हो रहे थे और लोग गोमती नदी को अपनी श्रद्धा के सुमन अर्पित कर रहे थे मेला परिसर में लगी

दुकानों से महिलाओं ने जमकर खरीदारी की और नन्हे-मुन्ने बच्चों ने झूलों पर झूला झूल कर आनंद उठाया और खेल खिलौनों को खरीदा।

सुरक्षा की दृष्टि से कमल सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी पूरनपुर कमल सिंह एवं केके तिवारी थाना प्रभारी निरीक्षक माधोटांडा ने पुलिस फोर्स के साथ मेले परिसर में घूम कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। देवहा और शारदा के घाटों पर भी मेला लगा। लोगों ने रामनगरा, हजारा, कांप टांडा महराजनगर आदि घाटों पर पहुँचकर स्नान दान किया। 

तैराक रहे तैनात

गोमती नदी की पवित्र फुलहर झील मे स्नान करने वालों के साथ कोई अनहोनी ना हो इसके लिए पवित्र गोमती नदी उद्गम स्थल पुनरुद्धार एवं बाबा दुर्गा नाथ मठ सेवा ट्रस्ट के द्वारा कुशल तैराक सुरक्षा की दृष्टि से मौजूद रहे। 

रिपोर्ट-कुँवर निर्भय सिंह

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000