
पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया सैनिक सम्मेलन, अपराध समीक्षा में कसे पेंच
पीलीभीत। आज दिनांक 22-11-19 को पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित द्वारा पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में उपस्थित सभी पुलिसकर्मी से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिसकर्मियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर संबंधित को शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
गिरफ्तारी व विवेचनाएं समय से पूर्ण करने के निर्देश
इसके उपरांत मीटिंग हॉल में अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। अपराध गोष्ठी में सभी थाना प्रभारियों को लंबित विवेचनाओं का जल्द निस्तारण करने तथा इनामी वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। एसपी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारीगणों व थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत रोहित मिश्र, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व शाखा प्रभारी आदि उपस्थित रहे।