
गणतंत्र दिवस को लेकर शेरपुर में शुरू हुई साफ सफाई, बरसात में गड़बड़ाई
पूरनपुर: स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शेरपुर के प्रधान गांव में लगातार साफ सफाई को लेकर प्रयासरत हैं। इसको लेकर प्रधान पति सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर साफ सफाई करते भी देखे जा रहे हैं। गणतंत्र दिवस पर गांव स्वच्छ लिखे इसको लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं।
सरकार स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सफाई व्यवस्था को
लेकर काफी महत्व दे रही है। पूरनपुर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत शेरपुरकला के प्रधान पति हाजी रियाजत नूर खान गांव में साफ सफाई को लेकर काफी सक्रियता दिखा रहे हैं। होली, दीवाली, ईद के साथ ही स्वतंत्रता दिवस गणतंत्र दिवस पर वह साफ सफाई को लेकर काफी चौकाने रहते हैं। प्रधान पति स्वयं सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर गांव में साफ सफाई करवा रहे हैं। गणतंत्र दिवस पर्व को लेकर प्रधान पति ने अभी से गांव में साफ सफाई को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। साफ सफाई के बाद सड़कों पर चूना डाला जा रहा है। प्रधान पति के इस कार्य की चारों ओर प्रशंसा हो रही है। प्रधानपति हाजी रियाजतनूर खान ने बनाया की पंचायत सचिव के साथ मिलकर 15 जनवरी से लेकर 15 फरवरी तक सफाई अभियान चलेगा। प्रत्येक व्यक्ति को साफ सफाई के प्रति जागरूक होना चाहिए। उन्होंने बताया कि वह सभी गांव वालों को साफ सफाई के प्रति प्रेरित करते हैं। कूड़े को निश्चित स्थान पर डालना चाहिए। बरसात के चलते आज सफाई बाधित रही।
रिपोर्ट-शैलेंद्र शर्मा व्यस्त
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें