
धूमधाम से मनाया प्रथम गुरु का प्रकाश पर्व, हुआ समागम
हजारा। गुरु नानकदेव जी का जन्म दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया है। जत्थेदारों ने गुरू महिमा का बखान किया। आसपास की संगत ने गुरु ने पहुंचकर लंगर छका।
ट्रांस क्षेत्र के गुरुद्वारा सिंह सभा बल फार्म में श्री गुरु नानकदेव जी का 550वां प्रकाशोत्सव
पर गुरुद्वारे में अखंड पाठ का भोग पड़ा। इस मौके पर मलपुरी गुरुद्वारे के संत बाबा सुरजन सिंह महाराज ने जत्थेदारो के साथ पहुंचकर गुरबाणी का बखान किया। संत बाबा ने गुरुनानक देव के बताए रास्तो पर चलने के लिए कहा । कीर्तन जत्था में अमृतपाल सिंह ढिल्लों और मलकीत सिंह शामिल रहे। गुरुद्वारे के हेड ग्रंथी बाबा लखविंदर सिंह ने अरदास की। इसके बाद गुरु का अटूट लंगर बरता। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष गुरुदयाल सिंह, अंग्रेज सिंह के अलावा गुरमेल सिंह, गुरपाल सिंह, दलजीत सिंह, बलदेव सिंह सैनी,जगबीर सिंह, सुखदेव सिंह मान समेत तमाम महिलाएं कारसेवा में शामिल हुई। रिपोर्ट-बबलू गुप्ता
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें