स्कूल में भरी गंदगी, नहीं पहुंच रहा है सफाई कर्मी

बंडा (शाहजहांपुर) । विकासखंड बंडा के ग्राम पंचायत कंधरपुर के मजरा अल्हादपुर के प्राथमिक विद्यालय में सफाई कर्मी के न पहुंचने से विद्यालय में कई जगह कूड़े के ढेर लगे हुए है जिससे छात्र-छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

विद्यालय में तैनात रसोईया को खुद विद्यालय परिसर में साफ सफाई करनी पड़ रही है ‌।ग्राम प्रधान एवं विद्यालय के अध्यापक की लापरवाही से स्कूल परिसर में साफ-सफाई नहीं हो पा रही है एवं विद्यालय में लगे हैंडपंप के किनारे गंदगी भरी हुई है जिससे हैंडपंप से दूषित जल निकल रहा है एवं विद्यालय की बाउंड्री ना होने से विद्यालय परिसर में आवारा पशु बैठते हैं छात्र-छात्राओं को आवारा पशुओ से खतरा रहता है लेकिन विभागीय अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

अभिभावकों ने मांग की है विद्यालय की बाउंड्री का निर्माण किया जाए एवं साफ सफाई नियमित तरीके से कराई जाए । ‌ शौचालय का निर्माण कराया जाएविद्यालय में शौचालय ना होने के कारण छात्र छात्राओं को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। ‌ ‌

रिपोर्ट कृष्ण गोपाल मिश्र

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000