
तहसीलदार ने पकड़ा 20 लाख का बकायादार, जेल भेजा
बकाएदार को तहसीलदार ने पकड़ कर 14 दिन के लिए भेजा जेल
पूरनपुर: बैंक से लाखों रुपए कर्ज लेने के बावजूद कई साल तक बकाएदार द्वारा चुकता नहीं किया गया। इसको लेकर बैंक व तहसील की ओर से कई बार नोटिस भी जारी किया गया। तहसीलदार ने टीम के साथ पहुंचकर आरोपी को पकड़कर 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है इसको लेकर बकायेदारों में हड़कंप मचा हुआ है।
कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव केसरपुर निवासी सुखविंदर सिंह पुत्र शीतल सिंह ने कुछ वर्ष पूर्व उत्तराखंड के सितारगंज में स्थित एचडीएफसी बैंक से 19 लाख 66 हजार 747 का कर्जा लिया था। कई वर्ष बीत जाने के बाद भी आरोपी द्वारा बैंक का कर्जा जमा नहीं किया गया। इसको लेकर बैंक की ओर से कई बार नोटिस भी जारी हुए। कलीनगर तहसील में वसूली पत्र कुल राशि जमा करने को लेकर आ गया। सोमवार को कलीनगर तहसीलदार विजय कुमार त्रिवेदी टीम के साथ आरोपी के घर पहुंच कर उसे बैंक का कर्जा जमा करने की बात कही। इसके बावजूद भी आरोपी ने बैंक का कर्जा जमा नहीं किया। इसको लेकर तहसीलदार विजय कुमार त्रिवेदी व नायब तहसीलदार नरेंद्र कुमार ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। इसको लेकर बकायेदारों में हड़कंप मचा हुआ। तहसीलदार विजय कुमार त्रिवेदी ने बताया आरोपी सुखविंदर पर सितारगंज में स्थित एचडीएफसी बैंक का 19 लाख 66 हजार 740 बकाया था। कई बार जमा करने को लेकर नोटिस जारी किया गया लेकिन आरोपी ने बैंक का कर्जा जमा नहीं किया। आरोपी को पकड़ कर चौदह दिन के लिए जेल भेज दिया गया।
रिपोर्ट-शैलेन्द्र शर्मा व्यस्त