जिला पंचायत सदस्य मनजीत सिंह ने हजारा में धान सेंटर खोलने की उठाई मांग
हजारा । ट्रांस क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य मंजीत सिंह ने बताया है । प्रदेश सरकार की ओर से किसानों का धान की फसल समर्थन मूल्य पर खरीदने का फरमान जारी कर चुके हैं । इसको लेकर डीएम पुलकित खरे द्वारा सख्त निर्देश देकर छापामार अभियान चला रहे थे। इस दौरान अचानक यूपी एसएस के धान क्रय केंद्रों को 29 अक्टूबर से अचानक तौल बंद कर दी ।
इसी क्रम में कबीरगंज का लगा सेंटर भी बंद हो गया है । इससे 17 ग्राम पंचायतों के किसानों का धान बिक्री के लिए संकट पैदा हो गया । किसानों ने कोविड-19 के चलते बड़ी मेहनत की है । इतना ही नहीं बाढ़ एवं जानवरों से रखवाली कर फसल पैदा करके तैयार की है । अब समर्थन मूल्य पाने के लिए किसानों को भटकना पड़ रहा है । व्यापारी ओने पौने दामों में खरीदने में लगे हैं । त्यौहार के मद्देनजर तमाम लोग परेशान हैं । क्षेत्र में धान क्रय केंद्र खुलवाने की मांग को लेकर डिप्टी आरएमओ को पत्र देकर मांग की है । समस्या हल न होने पर आंदोलन करने के लिए कहा है । इस पर डिप्टी आरएमओ ने शीघ्र खोलने का आश्वासन दिया है ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें