घर में आग लगने से लाखों का नुकसान, मांगा मुआवजा, आरोप रंजिशन लगाई गई आग
घुंघचाई। अज्ञात कारणों से घर के पिछवाड़े से अचानक आग रात के समय मकान में लग गई। जब तक लोग उसे बुझाने के लिए प्रयास करते तब तक घर में रखा घरेलू सामान अनाज बर्तन बिस्तर के अलावा नगदी जलकर खाक हो गई। सामूहिक प्रयास से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। आग बुझाने में ग्रह स्वामी भी झुलस गया। चौकी के गांव सिमरा निवासी प्रेमचंद बुधवार की रात अपने परिवार के साथ घर पर था। इसी बीच घर के पिछवाड़े से अचानक आग तेज रोशनी के साथ जलने लगी। जब तक परिवार के लोग घटनाक्रम को भाप पाते काफी देर हो चुकी थी। परिजनों ने बाहर निकल कर शोर-शराबा किया और मौके पर गांव के लोग एकत्र हो गए।
तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। जिसने घर में रखा अनाज बर्तन बिस्तर साइकिल और घरेलू सामान पूरी तरीके से अपने आगोश में ले लिया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने साहसिक प्रयास करते हुए बमुश्किल आग पर काबू पाया। पीड़ित ग्रह स्वामी के अनुसार अग्निकांड में धान की रोपाई के लिए रखें ₹35000 और सामान

सहित करीब ₹200000 का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों की मांग है कि गृह स्वामी को प्रशासन की ओर से मुआवजा दिलवाया जाए। पीड़ित ने विधायक बाबूराम पासवान से मिलकर गांव के एक व्यक्ति पर आग लगाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी

