सभासद ने 50 गरीबों को बांटे कम्बल
पूरनपुर: स्वच्छता सर्वेक्षण में जिलाधिकारी से सम्मान प्राप्त करने वाले सभासद ने 50 गरीबों को कंबल वितरित किए। कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कंबल प्राप्त करने वाले गरीब सभासद को दुआएं देते नजर आए।
नगर पंचायत कलीनगर के वार्ड नंबर 10 के सभासद जहीन मोबीन खान को हाल ही में पीलीभीत जिला अधिकारी डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा ने वार्ड में बेहतर साफ-सफाई को लेकर स्वच्छ सर्वेक्षण मिशन के अंतर्गत शाल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया था। इसको लेकर सभासद ने साफ सफाई का असली श्रेय अपने वार्ड में तैनात 3 सफाई कर्मचारियों को देकर उन्हें जाकेट देकर सम्मानित किया था। सभासद की इस दरियादिली की पूरे नगर में प्रशंसा हो रही है। सोमवार को सभासद ने बढ़ती ठंड को देखते हुए कस्बे के ही 50 गरीबों को कंबल बांटे। कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कंबल प्राप्त करने के बाद गरीब लोग सभासद को जीवन में नित्य प्रतिदिन तरक्की की दुआ करते नजर आए। सभासद जहीन मोबीन खान ने बताया जिलाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा से सम्मानित होने के बाद उसे समाज में कुछ करने की प्रेरणा मिली है। इस मौके पर मोहम्मद इकबाल खां, नफीस मंसूरी, अली मोहम्मद, मोहसिन खान, साबिर मियां, अल्ताफ रजा, मोहसिन खान, नईम खां, नंदराम, रियाज अंसारी, मोहम्मद ताहिर, मुशाहिद खान, मकसूद खां, गयास खां, हसीब खां, सहित कस्बे की लड़ाई लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें