
गन्ना एवं चीनी मिल राज्यमंत्री संजय गंगवार ने पीसीयू चेयरमेन सुरेश गंगवार को खिलाई मिठाई, दोशाला भेंट किया
पीलीभीत। प्रदेश सरकार के गन्ना विकास एवं मिल राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने शुक्रवार की दोपहर भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य और उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव यूनियन लखनऊ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, दर्जा राज्यमंत्री सुरेश गंगवार के पेट्रोल पंप पर पहुंचकर दोशाला भेंट किया और उन्हें मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के दर्जनों प्रमुख नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

