छात्रों और नागरिकों में झड़प, आग जलाकर आवागमन रोकने का प्रयास

कैदराबाद चौराहे पर मोहल्ला वासियों और राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल छात्र के बीच मारपीट हुई मारपीट

कैदराबाद,दरभंगा (बिहार) के समीप स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज दरभंगा के हॉस्टल छात्र और मोहल्लावासियों के बीच झड़प हुई जिसमें दोनों तरफ से बल का प्रयोग किया गया। सूचना मिलने पर यूनिवरर्सिटी थाना,दरभंगा दल बल के साथ पहुंचकर

https://youtu.be/uk38rkRL-3o

स्थिति को नियंत्रण करने में सफल रही। इसके विरोध में मोहल्लावासियों ने कैदराबाद से जाने वाली हसन चौक उत्तर में परमेश्वर चौक पूरब में बेला गूमती पश्चिम में सिवधारा चौराहा को टायर जलाकर बंद करने का प्रयास किया पर सुरक्षाबलों ने स्थिति को बनाए रखने का भरपूर प्रयास किया। सूचना मिलने तक स्थिति नियंत्रण नियंत्रण में है और अधिक पुलिस बल बुलवाया जा रहा  है जिला मुख्यालय से। देखिये वीडियो-

रिपोर्ट-एमएच खान, दरभंगा बिहार

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000