पीटीआर के बराही रेंज में मिला युवक का सड़ा गला नर कंकाल
पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस,
पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा
दो माह से था लापता।
माधोटांडा। पीटीआर के बराही रेंज में मिला एक युवक का सड़ा गला नर कंकाल मिला ,हाथ में पहने कड़े और कपड़े से की पिता ने पहचान दी पुलिस को सूचना सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर सड़े गले नर कंकाल को भेजा पोस्टमार्टम के लिए।
Video Player
00:00
00:00
थाना माधोटांडा क्षेत्र के पीलीभीत टाइगर रिजर्व की बराही वन क्षेत्र के कंपार्टमेंट 69 में लगभग दो माह से लापता 25 वर्षीय अनुज कश्यप पुत्र जगदीश कश्यप निवासी माधोटांडा का सड़ा गला नर कंकाल मिला युवक के पिता जगदीश कश्यप ने जंगल में शव मिलने की सूचना माधोटांडा पुलिस को दी जिस पर माधोटांडा थाना प्रभारी निरीक्षक रामसेवक पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे सड़े गले कंकाल का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट-निर्भय सिंह