
गहनों की सफाई करने के नाम पर महिला से ठगी
(लखीमपुर से निर्जेश मिश्र की रिपोर्ट)
गहनों की सफाई करने के नाम पर महिला से ठगी
पलियाकलां-खीरी। नगर में बर्तन व सोने चांदी के गहनों की सफाई करने के नाम पर ठगों ने एक महिला से हजारों के गहने ठग लिए।
पलिया नगर में इस समय कुछ बाहरी ठगों ने अपना मकड़जाल फैला रखा है। शनिवार को नगर की एक महिला के घर पहुंचे कुछ ठगों ने अपने को भोपाल का रहने वाला बताया। महिला के मुताबिक ठगों ने उससे कहा कि वह लोग सफाई में काम आने वाले एक केमिकल कंपनी के प्रचारक हैं। फिर क्या था कि महिला उन ठगों के बहकावे में आ गयी। महिला का कहना है कि ठगों ने हल्दी पड़े पानी में सोने के गहने डलवाने के बाद उसे गर्म करने के लिए ढककर रखवा दिया। हल्दी पड़े पानी में गहने डालते समय ठगों ने हाथ की सफाई दिखाते हुए गहने गायब कर दिए। महिला को ठगे जाने का पता ही नहीं चल पाया। दोनों ठगों के चले जाने के बाद जब गैस पर रखे पानी को खोलकर देखा तो उसमें पड़े गहने गायब थे। ठगी का शिकार हुई महिला ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें