खुटार पुलिस ने गोवध हत्या आरोपी को दबोचा, भेजा जेल
खुटार (शाहजहांपुर)। थाना क्षेत्र के गांव केहमारिया के फारून खां, दीदार खां, मुनाजिर खां व गुफरान खां बिगत एक सितम्बर को गौ कशी करके मांस को ले जा रहे थे। उसी समय मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फारून को मांस व उपकरण सहित दबोच लिया था, जिसे बाद में पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में फारून ने बताया कि गौ वध में मुनाजिर खां, दीदार खां व गुफरान खां शामिल थे। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ गोवध अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश देनी शुरू कर दी थी। मुखबिर की सूचना पर एसआई रतिराम सिंह ने गोवध हत्यारोपी दीदार खान को रामपुर कला स्थित दिलीपपुर मोड़ के पास से दबोच लिया, जिसे जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष तेजपाल सिंह ने बताया कि गोवध हत्यारोपी मुनाजिर खां फरार चल रहा है, जिसे जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
रिपोर्ट-शनि मिश्रा ऊर्फ नीशू।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें