आपसी विवाद में कांग्रेस नेता वसीम वेग को फोन पर मिली 24 घंटे में हत्या करने की धमकी

पूरनपुर। शेरपुर में हवेली के विवाद में कांग्रेस नेता बसीम वेग व उनकी पत्नी को फोन पर धमकाया गया। अश्लील शब्दो को प्रयोग करते हुए तीनों भाइयों सहित वसीम वेग की 24 घंटे में मरने की धमकी दी गई है। इसकी तहरीर पुलिस को देते हुए काल रिकॉर्डिंग भी दी गई है। बातचीत इतनी अभद्र है कि हम आपको ऑडियो नहीं सुनवा पा रहे हैं। कांग्रेस नेता का परिवार दहशत में है। 

दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर, कहा आरोप गलत

हवेली वाला कोई मुद्दा नही है क्योंकि हवेली का मुक़दमा हमारे और नबाब मोइनुद्दीन खां के आपसी सहमति से निपट गया लेकिन मोइनुद्दीन खां के दामाद को कुछ न हमारे तरफ से और ना ही ससुर जी की तरफ से मिला इसलिय बौखलाहट में आये दिन छोटे भाई मीनू को धमकाता रहता है कि मुझे भी रुपये दो नही तुमको जान से मार दूँगा । मेरा परिवार वसीम बेग से तंग आ चुका है ।इसलिए कोतवाली जाकर कोतवाल साहब को तहरीर दी है ।

नईम खान एडवोकेट

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000