♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

डीएम ने ब्रम्हचारी घाट, आसाम चौराहा आदि स्थलों पर जाकर देखा सौंदर्यीकरण, दिए निर्देश

जिलाधिकारी द्वारा मझवा एफआरएफ सेंटर, ब्रहमचारी घाट, राजघाट, आसाम चौराहा का सौन्दर्यीकरण व साफ-सफाई के दृष्टिगत किया गया औचक निरीक्षण

पीलीभीत। डीएम पुलकित खरे द्वारा आज मझवा एफआरएफ सेंटर, ब्रहमचारी घाट, राजघाट, आसाम चैराहा का सौन्र्दीयकरण व साफ सफाई कराने के दृष्टिगत औचक निरीक्षण किया गया। मझवा में स्थापित एफआरएफ संेटर के निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित कार्यदायी संस्था से एक सप्ताह के अन्दर फिनिसिंग का कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये,े अन्यथा सम्बन्धित संस्था के विरूद्व समय सीमा समाप्त होने के कारण ब्लैक लिस्टेड व एफआईआर की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में कार्य पूर्ण कराने के उपरान्त सेंटर संचालित किया जाये। जिससे नगर के कूडें का निस्तारण किया जा सके। इस दौरान उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि एक विशेष अभियान चलाकर नदी के किनारे के कूडे को हटाकर सौन्दर्यीकरण का कार्य कराने की योजना तैयार की जाये। उन्होंने कहा कि नगर पालिका की जो भी भूमि है उसका चिन्हांकन किया जाये। इस दौरान तहसीलदार को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र का नगरीय नक्शा तैयार कर उपलब्ध कराया जाये।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा ब्रहमचारी घाट का सौन्दर्यीकरण कराने के दृष्टिगत निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी को घाट का सौन्दर्यीकरण कराने सम्बन्धी योजना तैयार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि घाट पर गोमती उदगम स्थल की स्लेप बनाकर कटान रोकने सम्बन्धी पौधों का रोपण किया जाये तथा घाट पर सीढ़ियों का निर्माण कर बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि मन्दिर के पास के घाट पर आरती की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा कि नदी में पानी के जलस्तर को दृष्टिगत रखते हुये उपरोक्त कार्य कराये जाये। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक सौन्र्दय के दृष्टिगत घाट का सौन्दर्यीकरण किया जायेगा। इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा राजघाट (ईदगाह चैराहे) के निरीक्षण के दौरान देवहा नदी के किनारे नगर पालिका द्वारा एकत्रित किये गये कूडे को निस्तारण के सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि उक्त कूडे को एकत्रित कर उसके ऊपर मिट्टी डालकर दबा दिया जाये तथा सौन्दर्यीकरण के दृष्टिगत वृक्षारोपण कर पार्क के रूप में विकसित करने की योजना बनाई जाये। उन्होंने कहा कि जानकारी प्राप्त कर पहाड़ नुमा के रूप में विकसित किया जाये। इससे पूर्व उपरोक्त भूमि की श्रेणीवार नजरी नक्शा तैयार कर प्रस्तुत किया जाये, जिससे सरकारी भूमि पर उक्त कार्यों कराते हुये शहर को सुन्दर स्वरूप प्रदान किया जा सके।

उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में शहर व नदी के पास कूडे का निस्तारण न किया जाये तथा मीरपुर में स्थापित स्थल पर ही कूडे का निस्तारण किया जाये। उन्होंने कहा कि शहर की सुन्दरता व साफ सफाई हेतु उपरोक्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। आसाम चैराहे के सौन्दर्यीकरण के उपरान्त चैराहे की दोनों ओर की खाली भूमि को सुन्दर रूप प्रदान करने हेतु निरीक्षण किया गया। इस दौरान नगर मजिस्टेªट को निर्देशित किया गया कि जर्जर वाहनों को अन्यत्र विस्थापित किया जाये तथा भूमि को

समतल कर सौन्दर्यीकरण की योजना तैयार की जाये। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर टूटे नाले का निर्माण कर खाली भूमि में भी वृक्षारोपण का कार्य कराते हुये सौन्दर्यीकरण की योजना तैयार की जाये।
निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्टेªट श्री अरूण कुमार सिंह, अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000