डेढ़ लाख की जाली करेंसी के साथ युवक गिरफ्तार, नोट छापने के उपकरण बरामद

(लखीमपुर से निर्जेश मिश्र की रिपोर्ट)

लखीमपुर-खीरी जिले की कोतवाली चंदनचौकी पुलिस ने डेढ़ लाख के जाली नोट के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
चंदनचौकी कोतवाली पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के ही ग्राम बेलडांड़ी निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र रामदास उर्फ चर्रा को गिरफ्तार किया, जिसकी

निशानदेही पर ग्राम मंगलपुरवा स्थित मोबाइल रिपेरिंग की दुकान से दो प्रिंटर, एक सीपीयू, एक एलसीडी, दो कैंची, एक लैपटॉप, दो माउस, चार पावर केबल, एक वीजीए केबल, दो यूएसबी केबल, एक एडॉप्टर, पांच सौ के

चार भारतीय व एक नेपाली तथा एक नोट एक हजार का जाली व एक नोट काटने का नस्तर बरामद हुआ है। युवक को आईपीसी की धारा 489ए, 489बी व 489सी के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया है।

वीडियो में देखिये एसपी खीरी, पूनम ने बताया-

 

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000