यतीश तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं….91 घंटे का भाषण पूरा

लखीमपुर खीरी : अब तक विश्व का सबसे लम्बा भाषण देने का गिनीज़ बुक मेँ रेकॉर्ड नेपाल के अनन्त राम केसी के नाम दर्ज़ था जो कि 90 घंटे और 2 मिनट का था। अब यह रेकॉर्ड टूट चुका है। इसे तोड़ने वाले लखीमपुर जनपद के ग्राम रेहरिया के निवासी यतीश शुक्ला हैं जो 100 घंटे से भी अधिक बोलने के लिये प्रतिबद्ध हैं।

आज 91 घंटे पूर्ण करके रेकॉर्ड तोड़ चुके हैँ और अभी भी अनवरत बोल रहे हैँ। गोल्डेन बुक के भारतीय प्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित हैँ जबकि गिनीज़ बुक इसे ऑनलाइन देख रही है। नगर के संभ्रांत नागरिक हौसला आफजाई के लिये भारत माता की जय, यतीश तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैँ जैसे उदघोष कर रहे हैं।.ध्यातव्य है यह भाषण कल सुबह तक जारी रहेगा। आइये आपको सुनवाते हैं यतीश का लाइव भाषण-

आलेख-अनिल कुमार “बिरवा”

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000