एक अन्य सड़क हादसे में मुरादाबाद के चार लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
मुजफ्फरनगर। शुक्रवार हादसों का दिन रहा। पीलीभीत में 5 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत होने और 5 लोगों के घायल हो जाने के बाद मुजफ्फरनगर जनपद में हुए सड़क हादसे में भी चार लोगों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनका उपचार कराया जा रहा है। पुलिस के अनुसार जिले के रोहाना में शिव मंदिर के पास सड़क हादसे में चार मुरादाबाद निवासियों की दर्दनाक मौत हो गई और दो लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। रोहाना पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचकर घायलों को ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वही मृतको के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। यह हादसा शुक्रवार सुबह करीब चार बजे होना बताया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें