बरेली में गजरौला के बच्चो ने सजाए मॉडल, जीते ईनाम
पूरनपुर। बरेली के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में हुई 47वी जवाहर लाल नेहरू राज्य स्तरीय विज्ञान गणित और पर्यावरण प्रतियोगिता में निम्न विषयों के मॉडल पर प्रतियोगिता आयोजित हुई। 1.सतत कृषि पद्धतियां 2. स्वचछता एवं स्वास्थ्य 3. संसाधन प्रबंधन 4. औद्योगिक विकास 5. भावी परिवहन और संचार जिसमें बरेली मंडल के जनपद स्तर पर विजेता प्राइवेट और सरकारी स्कूल के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रदर्शनी में स्थिर और क्रिया कारी मॉडल प्रदर्शन हुआ। उच्च प्राथमिक विद्यालय
गजरौला खास पूरनपुर के कक्षा 8 के छात्र अनमोल कुमार भारती ने गाइड शिक्षक विजय कुमार शर्मा की देखरेख में औद्योगिक विकास विषय पर मंडल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया । अब ये छात्र राज्य स्तर पर मेरठ में होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे । विजय शर्मा उच्च प्राथमिक विद्यालय गजरौला खास पूरनपुर पीलीभीत।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें