फत्तेपुर खुर्द में शिक्षक नहीं गेट बंद देख लौट रहे देश के कर्णधार
पूरनपुर। विकास खण्ड पूरनपुर की ग्राम पंचायत फत्तेपुर खुर्द के प्राथमिक विद्यालय में 78 बच्चों के भविष्य के साथ शिक्षा विभाग लगातार कर रहा है खिलवाड़। ग्राम प्रधान आशुतोष दीक्षित राजू द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी पीलीभीत को कई बार अवगत
कराएं जाने के बाबजूद भी इस ओर नहीं दिया गया कोई ध्यान। पिछले सत्र के प्रारंभ में दो अध्यापकों को दी गई थी जिम्मेदारी जिसमें से एक सतेन्द्र कुमार का जुलाई माह में ही स्थानंतरण कर दिया गया था। जुलाई माह के बाद से ही 78 बच्चों का भविष्य मात्र एक अध्यापक राजीव कुमार जी के सहारे चल रहा था परन्तु 29 नवम्बर शुक्रवार से ही विद्यालय में ताला लगा है सुबह बच्चे आते हैं और ताला देखकर चले जाते हैं। सोमबार सुबह जब ग्राम प्रधान आशुतोष दीक्षित राजू को जानकारी प्राप्त हुई कि बच्चे विद्यालय की ओर से अपने अपने घर वापस जा रहे हैं तब हाल में ही रहे अघ्यापक राजीव कुमार जी से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि हमारा तो स्थानंतरण हो गया है और हम विद्यालय की समस्त जिम्मेदारी एन पी आर सी को सौंप आए हैं। परन्तु बीते चार सालों में ग्राम प्रधान को आज तक एन पी आर सी ने कोई संपर्क नहीं किया और जब भी उनका फोन लगाया जाता है जो विद्यालय की दीवारों पर स्पस्ट लिखा गया है वो नम्बर कभी नहीं लगता है। शिक्षा विभाग को कई बार अवगत करवाया गया की एक अध्यापक की व्यवस्था कर दी जाए या फिर कोई अध्यापक अटैच कर दिया जाए पर आज तक इस ओर ध्यान देने की जरूरत नहीं समझी गई और बच्चों के भविष्य को दरकिनार करते हुए जो एक अध्यापक कार्यरत थे उनका भी स्थानंतरण कर दिया गया है। जबकि विकास खण्ड पूरनपुर से सम्बंधित कई ऐसे विद्यालय आज भी है जहाँ बच्चों की संख्या से अधिक आज भी अधयापकों की पोस्टिंग विद्यालयों में आज भी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें