भोले बाबा के सत्संग में बरेली जा रही बस ट्रक से टकराई, तीन दर्जन से अधिक घायल
पीलीभीत। बोले बाबा के श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रक से टकराई, तीन दर्जन से अधिक घायल हो गए। गजरौला से आगे हुआ हादसा, वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।
सूचना पर पुलिस पहुंच गई और घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। हादसे को लेकर हड़कंप मच गया । बताया जाता है कि भोले बाबा के सत्संग में क्षेत्र से काफी अधिक संख्या में श्रद्धालु बसों द्वारा सत्संग में शामिल होने रवाना होते हैं। यहां पर सभी पूरनपुर क्षेत्र के गांव के लोगों को लेकर ही जा रही थी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें