
संविदाकर्मियों ने भी भरी हुंकार, कहा काम पूरा, दाम आधा अब नही चलेगा, सौपा ज्ञापन
पीलीभीत : आज दिनांक 6 फरवरी को पीलीभीत जनपद के संविदा कर्मी कर्मचारी संघर्ष मोर्चा जिसमें उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, अनुदेशक कल्याण समिति, शिक्षा मित्र संघ, रसोईया संघ, प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन समेत कई संविदा कर्मियों ने
सामूहिक धरना प्रदर्शन नेहरू पार्क में किया। संविदा कर्मियों से पूर्ण कालिक कार्य लिया जाने के बाद भी उन्हें बहुत कम मानदेय दिया जा रहा है जिस कारण प्रदेश के सभी संविदा कर्मियों में रोष व्याप्त है! मानदेय वृद्धि एवं नियमितीकरण समेत 12 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजने हेतु सभी संविदा कर्मचारी अनुदेशक शिक्षामित्र नेहरु पार्क से जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां मानदेय वृद्धि समेत विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया गया!
धरना प्रदर्शन में उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित मिश्रा, कल्याण समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र गंगवार ,
शिक्षामित्र देवेंद्र वर्मा पाल के साथ विक्रम पाल आदित्य गंगवार संतोष दास महेश यादव विक्की सोनकर इमरान रवी प्रीति शुक्ला बीनू नाहिद गिन्नी जवाहर आदि उपस्थित रहे।