
प्रदेश में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने जताई चिंता
पूरनपुर। नगर निवासी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एव नगर पालिका पूरनपुर सभासद तौफीक अहमद कादरी के आवास पर एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई। बैठक में सभी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में बढ़ रही महिलाओं के ऊपर घटनाओं को लेकर गहरा दुख और चिंता व्यक्त की। बैठकों को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता तौफीक अहमद कादरी ने कहा महिलाओं छात्रों पर हो रहे उत्पीड़न अत्याचारो पर समाजवादी पार्टी ने अपनी चिंता व्यक्त की खुराफाती तत्वों को थाना स्तर तहसील स्तर पर चिन्हित कर मुचलके में पाबंद किया जाए और ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए। इस मौके पर अंग्रेज सिंह, ओमकार गुप्ता,विनीत शर्मा, लालू यादव, राकेश कुमार त्यागी, शमी रजा, बबलू, मुकेश, इमरान, शाहिद हुसैन सहित कई सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

