छात्र नेता अज़हरी ने की हैदराबाद पुलिस की प्रशंसा

पूरनपुर। छात्रनेता आरिश खान अज़हरी ने हैदराबाद पुलिस द्वारा बलात्कार आरोपियो का एनकाउंटर कर मार गिराने पर हैदराबाद पुलिस की प्रशंसा की है। श्री अज़हरी ने कहा जैसा बताया जा रहा है कि हैदराबाद पुलिस सभी आरोपियो को लेकर घटना स्थल पर गयी तथा वहा से आरोपी भागना चाहते थे परंतु हैदराबाद के जाबाज पुलिस कर्मियो ने चारो आरोपियो को सीधा ऊपर भेज दिया। ऐसे लोग समाज के लिए गन्दगी है और गन्दगी साफ होनी चाइये। उन्होंने कहा हैदराबाद की बलात्कार पीड़िता की आत्मा को आज शांति मिली होगी। उन्होंने कहा कि बलात्कार के कारण भारत देश की विदेशो में छवि धूमिल होती है। बलात्कार की घटनाओं को रोके जाने की लिये सरकार सख्त कदम उठाने के साथ सख्त कानून बनाना चाइये ताकि धिनैनी वारदात करने से पूर्व एक बार जरूर सोचे।
उन्होंने केन्द्र व यूपी सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि यूपी में सरकार हर मोर्च पर विफल हो रही प्रदेश में कानून मजाक बनकर रह गया वही केन्द्र सरकार में केबल कारपोरेट लोगो को फ़ायदा हो रहा है जबकि किसन और जवान परेशान हैं। 

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000