
बिलसंडा में निशुल्क चिकित्सा शिविर आठ को
सभासद संगठन ने संभाली शिविर की कमान
बिलसंडा। नगर पंचायत सभासद संगठन एक बार फिर नगर की गरीब बीमार जनता का सहारा बनकर सामने आया है। भले ही नगर पंचायत प्रशासन अपने नगर के वाशिंदों का दर्द न समझ पा रहा हो और जान लेवा मच्छरों से भी निजात न दिला पा रहो। वहीं नगर पंचायत सभासद संगठन ने नगर की जनता को बीमारी से बचाने के लिए एक कदम आगे बढ़ाते हुए निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करा रहा है।आज आठ दिसंबर को नगर के अमर प्रिंटिंग प्रेस के सामने निशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन रखा है। डा अंचल मेहरोत्रा बरेली,डा पंकज गुप्ता,डा हिमांशु सक्सेना,डा शशिकांत शर्मा सहित तमाम योग्य डाक्टर मरीजों का परीक्षण कर दवा सुनिश्चित करेंगे। सभासद शालिनी के पति आशीष सक्सेना एडवोकेट ने शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि शिविर प्रात: १० बजे से शुरू होगा।
रिपोर्ट मुकेश सक्सेना एडवोकेट/ राजेन्द्र वर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें