
अच्छे-अच्छों को “पानी पिलाने” में माहिर हैं पूरनपुर के संदीप खंडेलवाल, जानिए कैसे और किस किससे?
पूरनपुर। छोटा सा कद, शारीरिक रूप से पूर्णतया सक्षम नहीं परंतु फिर भी समाज के लिए एक नजीर बने हुए हैं संदीप खंडेलवाल। गायत्री परिवार से जुड़े श्री खंडेलवाल को लोग समाजसेवी भी कहने लगे हैं। वे अच्छे अच्छे लोगों को पानी व शीतल जल पिलाने में भी सक्षम हैं क्योंकि उनके द्वारा प्रतिवर्ष कोतवाली गेट पर प्याऊ लगाया जाता है। जहां पुलिस के अधिकारी कर्मचारी, अधिवक्ता, व्यापारी नगरजन व तहसील क्षेत्र से दूर-दराज के गांवों से आने वाले लोग ठंढा पानी व शरबत पीकर जाते हैं। शीतल जल पीकर लोग उन्हें दुआएं भी देते हैं, शायद इन्हीं की वजह से संदीप का जज्बा कायम है और वे प्रति वर्ष अपने कार्यों का दायरा बढ़ाते जा रहे हैं। हालांकि मेरा निजी मत है कि यह कार्य पूरनपुर के बड़े अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को करना चाहिए परंतु सम्भवतः उनके द्वारा ना कर पाने के कारण ही संदीप खंडेलवाल को ही यह सेवा करनी पड़ रही है। लोकगीत “कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं बाद अमृत पिलाने से क्या फायदा” पर संदीप खंडेलवाल अमल करते हैं। इसीकारण उनका प्याऊ हर वर्ष कोतवाली गेट पर लगता है। वहां इनका स्थान सुरक्षित है। एक दिन पूर्व उनके इस वार्षिक कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ कराया गया। देखें वीडियो-
संदीप खंडेलवाल जी द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति
गायत्री परिवार के संदीप खंडेलवाल ने हर वर्ष की भांति गर्मियों में अपने स्वर्गीय भाई प्रदीप खंडेलवाल की स्मृति में लगाने वाला मासिक शीतल जल प्याऊ आज से कोतवाली गेट के पास आज से शुरू किया प्याऊ का शुभारंभ एसडीएम साहब तहसीलदार साहब पूरनपुर के लोकप्रिय नवनिर्वाचित चेयरमैन शैलेन्द्र गुप्ता एवं इंस्पेक्टर पूरनपुर व डॉक्टर दिनेश गुप्ता जी की उपस्थिति में किया
21 मई से लगभग 1 महीने तक यह प्याऊ चलता रहेगा
श्री खंडेलवाल ने बताया कोतवाली तहसील एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आने जाने वाले लोगों को भीषण गर्मी में इससे राहत मिले ऐसा प्रयास है-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें