♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बन रहा माती वाली मैया का द्वारा, बताइये क्या सहयोग रहेगा तुम्हारा

पूरनपर। तहसील क्षेत्र के ग्राम माती माफी में प्राचीन मातेश्वरी गूंगादेवी का दरबार जो खंडहर मे तब्दील होता रहा था, अब माता के भक्तों ने अथक प्रयासों से जीर्णोद्धार का काम शुरू करवा दिया है। यह स्थान काफी प्राचीन होने के बाद भी पुरातत्व विभाग इस ओर नजर से ओझल रहा है । वही इस स्थल की आज तक प्रशासन ने भी कोई सुध नही ली। मंदिर के पुजारी सचिन गिरी ने युवा सथियों के साथ माता के भक्तों के सहयोग से दरबार का जीर्णोद्धार का कार्य शुरू करा दिया है। माता के भक्तों की लगन निर्माण कार्य देखकर प्रतीत होता है की अगर प्रशासन मुंह फेर ले तो भी बडे से बडा कार्य जन सहयोग से किया जा सकता है

क्या कहते है पुजारी


मातेश्वरी गूंगादेबी देबी के दरबार के पुजारी सचिन गिरी ने बताया की दरबार के जीर्णोद्धार के लिए शासन प्रशासन या किसी निधी से कोई सहयोग नही मिला है। माता जी की कृपा और भक्तों के सहयोग से कार्य चल रहा है । जो भी भक्त आर्थिक या शारिरिक सहयोग मे श्रद्धा बिस्वास रखते है वो माता जी के दरबार मे आशीर्वाद लेने हेतु पधार सकते हैं। सचिन के अनुसार अब तक महुआगुंदे प्रधान अनुपम बाजपेई ने 51000 और गांव के प्रधान छोटे सिंह ने 20000 की मदद निर्माण कार्य हेतु की है। 

रिपोर्ट-प्रदीप मिश्र

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
19:24