
चोरी की कार से चल रहा गोमांस ढोने का धंधा, पुलिस ने चाकू कार सहित एक को दबोचा
अमरिया। पुलिस ने शातिर आटोलिफ्टर के साथी को चोरी की ब्रीज़ा कार व नाजायज़ चाकू के साथ पकड़कर जेल भेज दिया।
थाना क्षेत्र देवरनिया (बरेली) कस्बा रिछा निवासी गुलाब पुत्र शफीक अहमद जनपद पीलीभीत बरेली मे कार चोरी के मामले मे आरोपी है। उसका एक साथी अमीर अहमद पुत्र जमील अहमद कस्बा रिछा निवासी मंगलवार की रात सफेद रंग की ब्रीज़ा कार डूनीडाम की ओर से आती दिखी। पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोक लिया तलाशी लेने पर उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ।गाड़ी के कागज़ नहीं दिखा पाया। गाड़ी को थाने ले आए। पूछताछ मे अमीर अहमद ने बताया कि ये गाडी मेरे साथी गुलाब की है मै इसपर चालक हूं और इस गाड़ी से प्रतिबंधित मास का काम करते है। गाड़ी न.से मालूम हुआ कि गड़ी राकेश कुमार के नाम है। जिसका चेचिस न.छेनी से कटा हुआ है। गुलाब इससे पहले भी गाड़ी चोरी कर चुका है। गुलाब इसी बर्ष कोतवाली पीलीभीत मे गिरफ्तार हुआ था। पकड़े गए आरोपी को अमरिया पुलिस ने जेल भेज दिया है। गुलाब की तलाश मे अमरिया पुलिस ने दबिश दी है।
रिपोर्ट-असलम जाबेद अंसारी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें