पीलीभीत में बंगाली समाज की कई पीढ़ियों को था नागरिकता का इंतजार, बिल पास हुआ तो मनाया जश्न, हर चेहरे पर दिखी खुशी
पीलीभीत जनपद में रह रहे 52 हजार से अधिक बंगलादेशी शरणार्थियों की कई पीढियां नागरिकता मिलने का इंतजार कर रहीं थीं। अब नागरिकता संशोधन बिल पास होने से जिले में अलग अलग बसीं बंगाली समाज के लोगों की कालोनियां खुशी से गुलजार हैं। यह लोग जश्न मना रहे हैं।
आज पुरैना तालुके महराजपुर में एकत्र लोगो ने एक दूसरे का मुहं मीठा कराया। तिरंगा
लेकर ढोल पर लोग थिरके भी। बंगाली समाज के ग्राम पुरैना तालुका महराजपुर निवासी नंद गोपाल बैरागी न बताया-
रिपोर्ट-धनंजय सरकार
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें