शनिवार को पीलीभीत में भी बंद रहेंगे 12वीं तक के स्कूल
पीलीभीत। शुक्रवार को बरसात का क्रम जारी रहने और शीतलहर काफी अधिक बढ़ जाने से जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के आदेश पर बीएसए और डीआईओएस ने कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों में शनिवार का अवकाश घोषित कर दिया है। जारी आदेश में कहा है कि सोमवार को विद्यालय यथावत खुलेंगे। देखिए बीएससी का आदेश-
यह आदेश टाइप ना होकर कागज पर लिखकर जारी करने से असमंजस की स्थिति बनी रही। हड़बड़ाहट में पहले 14 दिसम्बर डालकर आदेश जारी किया गया जिसे बाद में 13 किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा यह भेजा गया मैसेज-
जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार मौसम खराब होने के कारण दिनांक 14/12/2019 को जनपद के समस्त राजकीय,अशासकीय सहायता प्राप्त, स्ववित्तपोषित माध्यमिक विद्यालय, सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड के सभी विद्यालय बन्द रहेंगे। 15 दिसंबर को रविवार है। 16 दिसंबर 2019 सोमवार को समस्त विद्यालय यथावत खुलेंगे ।
संत प्रकाश
जिला विद्यालय निरीक्षक
पीलीभीत
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें