♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

विवाहिता खाना बनाने के दौरान झुलसी, पेड़ से गिरा किशोर हुआ घायल

घुंघचाई। दो अलग अलग घटनाओं में 2 लोग अस्पताल पहुच गए। जामुन तोड़ रहा किशोर पेड़ से नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। वही दूसरी घटना में विवाहिता खाना बनाने के दौरान सिलेंडर से लीकेज होने पर आग लग जाने से गंभीर रूप से झुलस गई। दोनों ही घायलों को उपचार के लिए डॉक्टर के पास ले जाया गया। मामला गंभीर होने पर रेफर किया गया है, जहां हालत नाजुक बताई जा रही है। नादानी की हरकतें परिवार के लोगों के लिए किस तरह मुसीबत का सबब बन जाती हैं इसकी बानगी क्षेत्र के नारायनपुर गांव निवासी सोनपाल के पुत्र पुनीत द्वारा देखने को मिली। पिता परिवार की रोजी रोटी के लिए बाहर कमाने के लिए गया है वही घर के लोग धान लगाने के लिए गए थे। पुनीत गांव के ही बाग में जामुन तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ गया और नीचे गिर जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में उपचार के लिए ले जाया गया लेकिन हालत नाजुक होने के कारण उसे पीलीभीत रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरे घटनाक्रम में बलरामपुर चौकी क्षेत्र के गांव पुन्नापुर टांडा में एक विवाहिता परिवार के लोगों के लिए खाना बनाने की तैयारी कर रही थी। गैस का चूल्हा जलाने के दौरान रिसाव शुरू हो गया और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। विवाहिता आग की चपेट में आकर बुरी तरीके से झुलस गई ।परिवार के लोग आनन-फानन में उसे स्थानीय चिकित्सकों के यहां ले गए लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे पीलीभीत जिला अस्पताल रेफर किया गया है। दोनों ही घटनाक्रमों में अचानक हुए हादसे से परिवार के लोग काफी परेशान हैं।

रिपोर्ट-पंडित लोकेश त्रिवेदी

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000