
नारी शक्ति क्लब 25 फरवरी को होटल राम में आयोजित करेगा गोपालोत्सव
पूरनपुर। नारी शक्ति क्लब पूरनपुर द्वारा 25 फरवरी को होटल राम एंड रेस्टोरेंट में गोपालोत्सव (ग्रांड स्प्रिंग मेले) का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पूरनपुर शहर के साथ साथ अन्य शहरों बरेली, काशीपुर,सूरत आदि से भी कई ब्रांड, बुटीक, कॉस्मेटिक,चॉकलेट, मसाले, रेडीमेड, फैंसी आइटम आदि सामानों के भी स्टॉल शामिल हो रहे हैं। इसके साथ ही आकर्षक इनामों के साथ लकी ड्रा, लिटिल बीट्स, किसमें कितना है दम, रासलीला, तंबोला, स्वच्छता जागरूकता पर नाट्य कार्यक्रम आदि अनेक स्टेज कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। मेले में कई स्वादिष्ट फूड स्टॉल्स और विभिन्न गेम्स की भी व्यवस्था की गई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें