पितृ विसर्जनी अमावस्या : माती देवी मंदिर और घाटमपुर के ठाकुरद्वारा मंदिर पर हुआ भंडारा, लाइव देखिये किस अंदाज में हुआ भजन कीर्तन

पूरनपुर। पितृ विसर्जनी अमावस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। माती माफी स्थित सुप्रसिद्ध गूंगा देवी मंदिर पर मांगूंगा किसान सेवा केंद्र द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। सबसे पहले कन्या भोज हुआ और उसके बाद क्षेत्रीय लोगों व मेलार्थियों ने प्रसाद ग्रहण किया। यहां भजन कीर्तन करने निजामपुर, नवदिया मुजफ्ता, सपहा, बागर आदि गांवों की टीमें पहुंची थी। जिन्होंने देवी मैया के छंद गाकर वातावरण को भक्तिमय कर दिया। 

यहां लोगों को कवि व पत्रकार सतीश मिश्र रचित पुस्तक लॉक डाउन के शॉक और मास्क भी वितरित किये गए। कार्यक्रम में प्रधान संघ जिला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित राजू, समाजसेवी संदीप खंडेलवाल, राम सुरेंद्र मिश्रा, वीपी सिंह एडवोकेट, राकेश मिश्रा, विद्याराम मिश्रा, दिलीप, रजनीश, रामनाथ मिश्रा, विपिन मिश्रा, सुमित, अमित, शिवम, पवन पांडे, आर्यन, हर्षित, भोजे लाल, अनिल, शिव पूजन मिश्रा, विशंभर दयाल, शिवकुमार मास्टर, दिनेश बाजपेई, पंचम, मुनीश कुमार, रचित, संतोष, कोमल, रामआसरे, मनोज, श्रीनिवास सहित काफी लोग मौजूद रहे।

घाटमपुर मंदिर पर भी हुआ भंडारा, आज भी बांटा जाएगा प्रसाद

उधर घाटमपुर के त्रिवेणी घाट मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन भागवत कथा समापन के अवसर पर किया गया। जिसमें भाजपा विधायक बाबूराम पासवान, मंदिर समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद वर्मा सहित काफी लोग शामिल हुए। काफी लोगों ने यहां पर प्रसाद ग्रहण किया।

घाटमपुर के मंदिर पर आज शुक्रवार को भी 11:00 से 4:00 बजे के बीच भंडारे का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी मंदिर प्रबंधक लक्ष्मण प्रसाद वर्मा ने देते हुए लोगों से पहुंचने की अपील की है। उन्होंने बताया कि सेवा सप्ताह के तहत भाजपा विधायक बाबूराम पासवान आज यहां पहुंचकर सफाई अभियान भी चलाएंगे जिसमें इलाके के काफी लोग शामिल रहेंगे।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image