पीलीभीत में भी खुली “नेकी की दीवार”, डीएम एसपी पहुँचे
पीलीभीत। पूरनपुर की तर्ज पर पीलीभीत जिला अस्पताल में भी नेकी की दीवार बेनहर कालेज द्वारा खोली गई है। कल डीएम वैभव श्रीवास्तव और एसपी अभिषेक दीक्षित ने यहां पहुंचकर छात्र छात्राओं से ही नेकी की दीवार का शुभारंभ कराया गया। उसका लाभ लोग जमकर उठा रहे हैं।
पूरनपुर में शुरू हुई नेकी की दीवार को दो बार नगरपालिका ने तुड़वाया
सबसे पहले पूरनपुर में गुरमेल सिंह ने कोतवाली के पास नेकी की दीवार खुलवाई थी जिसे नगर पालिका ने तुड़वा दिया था। चेयरमेन प्रदीप जायसवाल ने नेकी की दीवार
कोतवाल के पास रिक्शा स्टैंड में शुरू कराई थी जी सार्वजनिक शौचालय बनाने पर दुबारा नगर पालिका द्वारा तुड़वा दिया गया। अब कागजो में ही संचालित रहकर यह संस्था जनहित के अच्छे काम कर रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें