पीलीभीत में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद किया गया
पीलीभीत जिले में इंटरनेट सेवाएं आधी रात से अगले 24 घंटे के लिए बन्द कर दी गईं हैं। संभावित बबाल को लेकर यह आदेश डीएम वैभव श्रीवास्तव ने जारी किया है।
[Total_Soft_Poll id=”9″]
हालांकि आइडिया ने आदेश पर अमल नही किया है और आइडिया और वोडाफोन का इंटरनेट चल रहा है। मोबाइल फोन खिलौना बने हुए हैं। व्हाट्सअप, फेसबुक, ट्वीटर आदि सब बंद हैं।