
बिलसंडा में जगदीश बाबू गुप्ता के निधन पर शोक की लहर
*बिलसंडा*। नगर के व्यापारी जगदीश बाबू गुप्ता (७५) का बीमारी के चलते निधन हो गया। उन्होंने वर्ष १९९५ में नगर पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव लडा था लेकिन पराज्य का मुंह देखना पड़ा। स्वर्गीय गुप्ता आरएसएस से जुड़े रहे। स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के कई कार्यक्रमों में भी सहभागिता की थी। जगदीश बाबू गुप्ता अपने पीछे तीन पुत्र-रत्न मनोज गुप्ता,मुनीश गुप्ता, श्रीकांत गुप्ता और दो बेटियों का भला पूरा परिवार छोड़ गये है। इनके सगे भाई राइस मिलर राजेन्द्र बाबू गुप्ता है। जगदीश बाबू गुप्ता कू निधन पर नगर के तमाम प्रतिष्ठान बंद रहे,तथा नगर में शोक की लहर दौड़ गयी। उनकी अंत्येष्टि कच्छा घाट पर की गयी। उनके निधन पर सुरेश बाबू गुप्ता,अटल सिंह जायसवाल, डीके गुप्ता, अनुराग जायसवाल, सुशील शर्मा,अमित पांडेय एडवोकेट, डा आनंद प्रकाश गुप्ता, सत्येंद्र शुक्ला मनु, अजय जायसवाल,डा पंकज गुप्ता, विक्रय गंगवार, राघवेन्द्र गोस्वामी आदि ने शोक व्यक्त किया है।
रिपोर्ट मुकेश सक्सेना एडवोकेट/ राजेन्द्र वर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें