पूरनपुर बीडीओ ने बाहरी व्यक्तियों का ब्लाक में दखल रोकने को जारी किया आदेश

पूरनपुर। समाचार प्रकाशित होने के बाद ठेके पर गांवों में काम कराने की भनक अफसरों तक पहुंच गई है। इससे अधिकारी भी घबरा गए हैं। आज खंड विकास अधिकारी ने लिखा पढ़ी में यह बात स्वीकार कर ली है कि गांवों में ठेके पर काम हो रहे हैं। साथ में यह भी स्वीकार किया कि जो ठेकेदार काम करा रहे हैं वे मनरेगा आदि की पत्रावली व कागजात लेने व देने ब्लाक कार्यालय तक पहुंच रहे हैं। उनके दखल को रोकने के लिए आज खंड विकास अधिकारी ने सचिव व रोजगार सेवकों के नाम एक आदेश भी जारी है। देखिये आदेश-

इस आदेश में साफ कहा गया है कि बाहरी व्यक्तियों को कोई कागजात व पत्रावली ना दें। अगर रोजगार सेवक है तो वह जमा करें अन्यथा सचिव स्वयं कागज लेने व देने ब्लॉक कार्यालय पहुंचे। अब देखना है कि बीडीओ के इस आदेश के बाद ठेके के कामों पर कितना अंकुश लग पाता है।

बीडीओ बोले पत्र का आशय गलत लोगो को रोकने का

बीडीओ नीरज दुबे का कहना है कि उनके पत्र का गलत अर्थ निकाला जा रहा है। पत्र में यह लिखा गया है कि रोजगार सेवक व सचिव के अन्य, यहाँ इसका आशय प्रधान व नियुक्त मेट व ऐसे किसी से है जिन्हे सचिव अपनी गैर मौजूदगी में भेजते हैं। खासकर वहाँ जहाँ रोजगार सेवक की तैनाती नहीं है। 

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000